Top 10 Motivational Speakers In India
हम आज कल अपने जीवन के एक ऐसे दौर से जिसमे परेशानियाँ भरी पड़ी हुई है हम कोई बात दुसरो से कहने से डरते है खैर जीवन उतार चढाव से भरा हुआ है जब आप किसी खुश व्यक्ति को देख रहे होते है तो वह भी किसी न किसी परेशानी या डिप्रेशन से गुजर रहा होता है क्या सही मायने में हम इस बुरे समय का सामना कर सकते है ?
जी हाँ हम बुरे समय का सामना कैसे करते हैं और इससे ऊपर उठते हैं इसके लिए motivational speakers की जरूरत होती है जिनकी सोच आम लोगों से ज्यादा सकरात्मक होती है वे अपने शब्दों के माध्यम से नई ऊर्जा लाते हैं, इन वक्ताओं के पास लाखों लोगों के जीवन को बदलने के लिए अत्यधिक कुशल क्षमताएं होती हैं । तो चलो बात करते है ऐसे ही कुछ प्रोफेसोनल Top 10 Motivational Speakers In India
Here is a list of Top 10 Motivational Speakers In India
Dr. Vivek Bindra
Top 10 Motivational Speakers In India लिस्ट में सबसे पहले न. पर है डॉ.विवेक विद्रा motivational speakers के साथ-साथ बिजनेस कोच हैं । डॉ. विवेक विन्द्रा लोगों को उनके बिजनेस को नीचे से ऊपर तक पहुचने के लिए motivate करते हैं विवेक एक Entrepreneurship और “बड़ा बिजनेस” के संस्थापक और सीईओ भी हैं। डॉ बिंद्रा एक अद्भुत प्रभावित करने वाले हैं और उन्होंने अपने ज्ञानवर्धक sessions के माध्यम से कई कॉर्पोरेट्स और सीईओ को प्रेरित किया है ।
उनके sessions interactive, powerful और जीवन कौशल और management के आधार entertaining भी होते हैं ।
- dr.vivek vindra का एक Youtube चैनल भी है जिस पर उनके 11 million subscribers भी हैं
- डॉ बिंद्रा ने कम से 10 प्रेरक किताबें लिख चुके हैं , वह Leadership Development लिए प्रसिद्ध हैं जिसने दुनिया भर के लोगों को मदद मिलती है
- डॉ बिंद्रा नियमित रूप से अपने youtube चैनल पर content डालते रहते हैं
- डॉ विवेक बिंद्रा भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रेरक वक्ताओं में से एक हैं, इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध motivational speakers होने के अलावा वह एक बिजनेस कोच और entrepreneur भी हैं ।
Dr. Ujjwal Patni
Dr. Ujjwal Patni सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों के लेखक भी है इनके sessions जीवन और व्यवसाय पर आधारित होते है जिन्हें लोग बहुत पसंद करते है उन्होंने Ujjwal Patni शो नामक एक ऑनलाइन शो भी शुरू किया है जो उनके फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल और उज्जवल पाटनी ऐप पर जारी किया जाता है ।
- Dr. Ujjwal Patni भारत के Top 10 Motivational Speakers In India लिस्ट में से एक हैं और उन्होंने अपने सेमिनारों और Workshops के माध्यम से हर साल लाखों लोगों को प्रेरित करते है ।
- Dr. Ujjwal Patni उन्हें न केवल भारत में सर्वश्रेष्ठ में से एक माना जाता है बल्कि विदेशों में भी एक सर्वश्रेष्ठ Motivational Speakers रूप में जाना जाता है।
- Dr. Ujjwal Patni ने कई बड़ी हस्तियों, सामाजिक आंकड़ों, राजनेताओं और यहां तक कि उद्योगपतियों के साथ मिलकर साझा किया है और प्रतिष्ठित “Top 10 Indian Thinkers” पर लिस्टिंग भी प्राप्त की है ।
Sandeep Maheshwari
Top 10 Motivational Speakers In India भारत के Top motivational speakers में से एक संदीप माहेश्वरी एक महत्वाकांक्षी उद्यमी और मजबूत इरादों वाले व्यक्ति हैं । एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे संदीप ने 19 साल की उम्र में मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था लेकिन बाद में इंडस्ट्री में मॉडल्स के सामने आने वाले शोषण के बारे में पता चला इसके बाद उन्होंने 26 साल की उम्र में ImagesBazaar नाम से खुद के बिजनेस की शुरूआत की जहाँ पर भारतीय images का दुनिया का सबसे बड़ा collection है ।
- Youtube पर 17 million से अधिक subscribers के साथ, संदीप माहेश्वरी भारत में Top motivational speakers में से एक है ।
- उन्होंने महसूस किया कि भारत में मॉडलों का शोषण किया जाता है और उनकी मदद करने के लिए उन्होंने ImagesBaazar की स्थापना की जिसमें भारतीय छवियों का दुनिया का सबसे बड़ा संग्रह है ।
- संदीप माहेश्वरी की एक बहुत ही inspiring कहानी है, जो एक मध्यमवर्गीय परिवार से शूरू हुई थी, 26 की उम्र तक उनके कई बिजनेस फेल हो गए ।
T S Madaan
तनविंदर सिंह मदान भारत के Hindi motivational speaker, अभिनेता, हास्य अभिनेता, life coach और सेल्स ट्रेनर हैं । चार दशकों से अधिक के अनुभव के साथ, मदान विचारों की अद्भुत स्पष्टता के साथ एक गतिशील व्यक्तित्व है ।
मनोरंजक speaker के रूप में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, उन्हें प्रबंधन और नवाचार में उत्कृष्टता प्रमाण पत्र से भी सम्मानित किया गया है । वह कॉर्पोरेट्स को सेशन देते है, जो ज्यादातर Hinglish (हिंदी और अंग्रेजी का मिक्स) में होते हैं। उनके बोलने की एक बहुत ही अलग शैली है और अक्सर विभिन्न national टेलीविजन चैनलों पर बोलने के लिए आमंत्रित किया जाता है ।
- Tarvinder Singh Madaan भी भारत के motivational speaker में से एक हैं और उनके पास 4 दशकों का अनुभव है ।
- उनके Pharmaceutical, FMCG, Life Insurance और कई और उद्योगों में ग्राहक हैं।
Shiv Khera
Top 10 Motivational Speakers In India सूची में अगले, हम एक motivational speaker है जो भी एक राजनेता, एक लेखक, और एक कार्यकर्ता है । Shiv Khera पूर्व में कार वॉशर और इंश्योरेंस एजेंट के तौर पर काम करते थे और अब international motivational speaker हैं । उन्होंने कई लोकप्रिय पुस्तकें लिखी हैं और उनकी पहली पुस्तक “You Can Win” is a bestseller
- Shiv Khera भारत में एक शानदार motivational speaker होने के साथ-साथ एक कार्यकर्ता, लेखक और यहां तक कि एक अनुभवी राजनेता भी हैं ।
Harshvardhan Jain
Harshvardhan Jain एक गांव का साधारण लड़का था । उनका जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। हर्षवर्धन जैन महापुरुष हैं। उनका जन्म 1980 में जयपुर (राजस्थान) के पास एक छोटे से गांव में हुआ था। उसने उसी गांव में उनकी पढाई लिखाई हुई । 3 साल की उम्र में वह तालाब में तैराकी करने जाया करते थे। 10 साल की उम्र में वे तैराकी में माहिर हो गए। इसके माध्यम से उनका जीवन में आत्मविश्वास का स्तर बढ़ता चला गया और आज वो भारत के top 10 motivational speakers in india लिस्ट में आते है ।
- Harshvardan Jain की वीडियो यूट्यूब पर भी उपलब्द है और आप गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं
उनके यूट्यूब चैनल का नाम Harshvardan Jain है। - वे यूट्यूब पर कुछ ही समय में 10.2 lakh subscriber है । उनके यूट्यूब पर बहुत सारी वीडियो भी हैं।
Sonu Sharma
Top 10 Motivational Speakers In India की लिस्ट में Sonu Sharma DYNAMIC INDIA GROUP (INDIA)के संस्थापक हैं। एक लेखक, Motivator, व्यापार सलाहकार और एक सफल Entrepreneur है । आज वह भारत के सबसे युवा प्रेरणादायक वक्ताओं में से एक हैं । वह व्यक्तियों को अपनी वास्तविक क्षमता का एहसास करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करते है ।
- सोनू शर्मा motivational speakers के साथ साथ youtuber भी है इनका चैनल है जहाँ पर वो लोगोंके लिए मोटिवेशन विडियो डालते है
Priya Kumar
सूची में एकमात्र महिला Priya Kumar जो कि Top 10 Motivational Speakers In India लिस्ट में आती हैं, जो भाषण को entertaining के रूप में देतीं हैं । उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ट्यूशन टीचर के रूप में की और धीरे-धीरे अपने डॉ निरंजन पटेल के मार्गदर्शन में motivational speakers बन गए। एक अनूठी बोलने की शैली के साथ, वह अपने इंटरैक्टिव सत्रों के लिए प्रसिद्ध है और दुनिया भर में विभिन्न सेमिनारों, सम्मेलनों और events में बोलती है।
Simerjeet Singh
एक सफल होटल मैनेजर से लेकर एक International Speaker अध्यक्ष तक Simerjeet Singh ने जीवन की तमाम बाधाओं पर काबू पाकर अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल किया है। वह motivational speakers के रूप में बिना अनुभव के साथ शुरू किया और अब events और seminars nationwide की मेजबानी करते है ।
Rahul Kapoor
Rahul Kapoor भारत के best and top motivational speaker में से एक हैं, और अध्यात्म, Psych, and Science के संयोजन के साथ वह जो लेख बनाते हैं, उनका उपयोग दुनिया की फॉर्च्यून 500 कंपनियों में से कई सहित 10,000 से अधिक कंपनियों और संगठनों द्वारा किया जाता है ।
इनके clients की उनकी सूची बहुत लंबी है जिसमें 3M, ACC, Adobe, AMD, American Express, Coca Cola,और यहां तक कि गूगल जैसी कंपनियां शामिल हैं।
उन्होंने एक भाspeech भी दी है जहां 7,००० लोग दर्शकों में थे ।
Yogesh Chabria
Yogesh Chabria इस सूची के भारत में Top 10 Motivational Speakers In India में से एक हैं, क्योंकि उनके अधिकांश भाषण एक Entrepreneur के रूप में अपने अनुभव से होते हैं।
उनका बचपन बहुत मुश्किल से निकला था, जहाँ उन्होंने खिलौने बेचा करते थे जब उनकी उम्र सिर्फ 5 साल थी । अब वह Happionaier Way वे के संस्थापक हैं
यह थे कुछ Top 10 Motivational Speakers In India इनके सिवाय भी इंडिया में बहुत से Motivational Speakers हैं
keywords
Top 10 Motivational Speakers In India
Top 10 Motivational Speakers In India
Top 10 Motivational Speakers In India top motivational speakers in india 2019
top 10 motivational speakers in india 2020
top 50 motivational speakers in india
best female motivational speaker in india
motivational speakers in india for students
best motivational speakers in india – youtube
Read More Articles click here